कटेया. विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए नगर निकाय लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं. जिला स्वीप कोषांग की निर्धारित योजना के तहत सोमवार को दीपावली के अवसर पर नगर पंचायत कटेया में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया. नगर पंचायत कार्यालय में सैकड़ों दीप जलाकर छह नवंबर की आकृति बनायी गयी और मतदाताओं को अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी और कर्मियों ने भी मतदान का संकल्प लिया. इस आयोजन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ चुनाव में सक्रिय भागीदारी की अपील की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

