बैकुंठपुर. भाजपा बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र की कोर कमेटी की एक अहम बैठक रविवार को महम्मदपुर स्थित होटल त्रिगुणा में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव शामिल हुए. बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. रामकृपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को गुरु मंत्र देते हुए कहा कि भाजपा का मूल मंत्र संगठन है, और मजबूत संगठन के बल पर ही हर चुनाव जीता जा सकता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं और पार्टी की रीति-नीति को मजबूती प्रदान करें. मौके पर पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि बैकुंठपुर भाजपा का गढ़ रहा है. कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद से भाजपा एक बार फिर क्षेत्र में परचम लहरायेगी. हर बूथ को मजबूत करना ही हमारी प्राथमिकता है. बैठक में जिला उपाध्यक्ष विनय यादव, शुभनारायण सिंह, मदन राम, शिव बालक कुशवाहा, तेजेश्वर मिश्रा, रामनरेश सिंह समेत मंडल अध्यक्ष और पूर्व मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

