फुलवरिया. प्रखंड के मीरगंज-भोरे मुख्य मार्ग से सटे मिश्र बतरहा बाजार में सोमवार को भीषण जाम लग गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बाजार में साप्ताहिक हाट होने के कारण भीड़ पहले से ही अधिक थी. वहीं दुकानदारों और ठेला लगाकर सब्जी बेचने वालों ने मुख्य सड़क के दोनों किनारे कब्जा कर लिया. इससे वाहनों के गुजरने की जगह नहीं बची और करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. मार्ग पर जहां-तहां सब्जी और अन्य दुकानों के फैल जाने से बाइक, ऑटो, ट्रैक्टर और छोटी-बड़ी गाड़ियों के बीच भारी अव्यवस्था उत्पन्न हो गयी. जाम में महिलाएं, बुजुर्ग और मरीज भी फंसे रहे, लेकिन उन्हें बाहर निकालने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पहले से संकरी है, ऐसे में अतिक्रमण हटाने की नियमित कार्रवाई नहीं होने से आये दिन इसी तरह की स्थिति बन जाती है. सोमवार को भीड़ अधिक होने के कारण हालात पूरी तरह बेकाबू हो गये. सबसे बड़ी चिंता की बात यह रही कि घंटों तक जाम रहने के बावजूद न तो किसी पुलिसकर्मी की मौजूदगी दिखी और न ही प्रशासन की ओर से ट्रैफिक नियंत्रण की कोई कार्रवाई की गयी. इससे लोगों में रोष व्याप्त है. दुकानदारों और ग्रामीणों का कहना है कि बाजार में जाम की समस्या नयी नहीं है, लेकिन प्रशासन हर बार आंख मूंद लेता है, जिसके कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

