गोपालगंज . सिधवलिया थाना क्षेत्र के बलरा गांव में शुक्रवार को 24 वर्षीया एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृतका की पहचान संतोष प्रसाद की पत्नी बसंती देवी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया. परिजनों के अनुसार, बसंती देवी की शादी वर्ष 2019 में थावे थाना क्षेत्र के पंडित हरिहरपुर गांव में हुई थी. मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही बसंती को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. मृतका की बहन माया देवी ने बताया कि हाल के दिनों में ससुराल वाले लगातार दहेज की अतिरिक्त मांग कर रहे थे और इसी को लेकर बसंती को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर बसंती की फांसी लगाकर हत्या कर दी और अब सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गये हैं. घटना की जानकारी मिलते ही सिधवलिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. मामले को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. सिधवलिया थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है. उन्होंने बताया कि एफआइआर दर्ज की जा रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है