मांझा. कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा कक्षा आठवीं तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को छह जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. आदेश का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है. इसके बावजूद सोमवार को मांझा प्रखंड के कोइनी, भैसही, मधुसरेया और सहलादपुर क्षेत्र में कुछ निजी विद्यालय खुले पाये गये. इन विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति भी देखी गयी, जिससे अभिभावकों और स्थानीय लोगों में नाराजगी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शीतलहर के बीच बच्चों को स्कूल बुलाना उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने प्रशासन से ऐसे विद्यालयों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि आदेश का सख्ती से पालन हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

