हथुआ. प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को बीस सूत्री कमेटी की बैठक हुई. बैठक में हथुआ नगर पंचायत, थाना, पीएचइडी और गंडक विभाग के अधिकारी एवं प्रतिनिधि अनुपस्थित रहे, जिस पर उपस्थित सदस्यों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की. सदस्यों ने कहा कि अक्सर विभागीय अधिकारी बैठक में नहीं आते, जिससे कई मुद्दों पर चर्चा तो होती है, लेकिन अमल नहीं हो पाता. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद ने की. संचालन बीडीओ सुमित कुमार ने किया. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं स्वच्छता, आंगनबाड़ी केंद्र, सहकारिता और कृषि विभाग की कार्यप्रणाली पर विस्तृत चर्चा की गयी. भाजपा नगर अध्यक्ष व बीस सूत्री उपाध्यक्ष मंटू मोदनवाल ने हथुआ बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने, अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल में लाइट लगाने और अस्पताल से पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग रखी. सदस्य वीरेंद्र सिंह ने राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाये. वहीं, कामाख्या नारायण भगत ने सबेया मोड़ के पास जमीन पर लटक रहे जर्जर तारों को खतरा बताते हुए हटाने की मांग की. अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद ने निर्देश दिया कि सभी विभागों के पदाधिकारियों की सूची उपलब्ध करायी जाये और अब तक हुए कार्यों का ब्योरा भी प्रस्तुत किया जाये. बैठक में पारसनाथ सिंह, राजकिशोर सिंह, संतोष शर्मा, सुधांशु सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

