बरौली. प्रखंड की बघेजी पंचायत के रामपुर गांव में दोपहर करीब 12 बजे चीख-पुकार मच गयी और करीब आधा दर्जन घर आग की लपटों में घिर गये. आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को कुछ समझने का मौका नहीं मिला और आधा दर्जन ग्रामीणों के घर तथा कुछ अन्य लोगों के अनाज रखने के लिए बने कोठिला जल गये. इस आग ने करीब 10 बीघे में खड़ी गेहूं की फसल को भी राख कर दिया. घटना दोपहर 12 बजे की है, जब बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक बांसवारी में आग लगी. धीरे-धीरे यह आग गेहूं के खेतों में फैलने लगी और देखते ही देखते गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगी. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच लपटें रामपुर गांव तक पहुंच गईं. वहां रामपुर वार्ड नंबर एक की वार्ड पार्षद ताजबुन नेशा, बीरेंद्र सिंह, सुदामा सिंह, जयराम सिंह, प्रभु सिंह आदि के घर इसकी चपेट में आ गये. इसके अलावा, हीरालाल सिंह, रामेश्वर सिंह और अशोक सिंह के बथान में भी आग लग गयी, जिससे अनाज रखने का कोठिला और खाने का अनाज जल गया. लोगों ने आग को रोकने के लिए अपनी पलानी को उलट दिया, कोठिला को उजाड़कर दूर फेंक दिया और गेहूं के खेतों में पानी डालना शुरू किया, तब जाकर आग कुछ कमजोर हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

