गोपालगंज. बिहार सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ी फेरबदल करते हुए राज्यभर में प्रखंड विकास पदाधिकारी का व्यापक तबादला किया है. जारी अधिसूचना के अनुसार कई जिलों में नये बीडीओ की नियुक्ति की गयी है. जिले में भी इस तबादले के तहत नये अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. आनंद मोहन सिंह को सदर प्रखंड का नया बीडीओ बनाया गया है. वहीं पंचदेवरी प्रखंड के बीडीओ होंगे आयुष राज आलोक, जबकि सिधवलिया प्रखंड का प्रभार मंजय कुमार को सौंपा गया है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, सरकार का उद्देश्य प्रखंड स्तर पर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाना और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है. बताया जा रहा है कि कई जगहों पर कार्य में सुस्ती और अनियमितता की शिकायतों के बाद यह तबादला सूची तैयार की गयी. नये बीडीओ के कार्यभार संभालने के बाद जिले के विभिन्न प्रखंडों में विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने भी नये अधिकारियों से बेहतर कामकाज की आशा व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

