12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परशुरामपुर में परंपरा व उल्लास के बीच निकला महावीरी झंडा जुलूस

मांझा. प्रखंड के परशुरामपुर में आयोजित महावीरी झंडा मेले के अवसर पर रविवार को विभिन्न अखाड़ा समितियों की ओर से पारंपरिक झंडा जुलूस निकाला गया.

मांझा. प्रखंड के परशुरामपुर में आयोजित महावीरी झंडा मेले के अवसर पर रविवार को विभिन्न अखाड़ा समितियों की ओर से पारंपरिक झंडा जुलूस निकाला गया. जय श्रीराम और जय हनुमान के नारों से पूरा माहौल गुंजायमान रहा. छितौली, सतपुर, सिपाहखास पूर्वी-पश्चिमी, परशुरामपुर, मदवा टोला, लोहिया और पोखरीपुर से निकले जुलूस परशुरामपुर में एकत्र हुए और फिर निर्धारित मार्गों से होकर अपने-अपने मुहल्लों में लौटे. जुलूस में सबसे आगे बजरंगबली की विशाल प्रतिमा रही, जिसके कंधों पर भगवान श्रीराम और लक्ष्मण विराजमान थे. इनके पीछे छोटी-बड़ी हनुमान प्रतिमाओं और आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. युवाओं ने अखाड़ों में पारंपरिक कला और हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया. पूरा बाजार भगवा रंग में रंगा रहा. मेले में मिठाई व अन्य सामान की खरीदारी को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए प्रशासन ने सख्त इंतजाम किये थे. प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट की देखरेख में पुलिस बल तैनात रहा. ड्रोन और सीसी कैमरे से जुलूस की गतिविधियों पर नजर रखी गयी. नौ अखाड़ों ने चिह्नित मार्ग से गुजरते हुए अपने कौशल का प्रदर्शन किया. हालांकि प्रशासन की रोक के बावजूद ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर बने मंचों से अश्लील गीत और नृत्य भी पेश किये गये. इसके बावजूद मेला शांति भरे माहौल वातावरण में संपन्न हुआ और बड़ी संख्या में ग्रामीणों व श्रद्धालुओं ने परंपरा, श्रद्धा और उत्सव का आनंद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel