10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुलवरिया के लकड़ी बाजार में हाथी-घोड़े के साथ निकला महावीरी अखाड़ा जुलूस

फुलवरिया. प्रखंड क्षेत्र के लकड़ी बाजार में रविवार को महावीरी अखाड़े का परंपरागत जुलूस शानदार उत्साह और भव्यता के साथ निकाला गया.

फुलवरिया. प्रखंड क्षेत्र के लकड़ी बाजार में रविवार को महावीरी अखाड़े का परंपरागत जुलूस शानदार उत्साह और भव्यता के साथ निकाला गया. जुलूस में हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे और विभिन्न थीम आधारित झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. लकड़ी बाजार, लकड़ी बनवीर सहित आसपास के अखाड़ों के मिलान से पूरा क्षेत्र मेले में बदल गया. जुलूस के मुख्य मार्गों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बजरंगबली की प्रतिमा के साथ कुरीतियों, सामाजिक जागरूकता, सांस्कृतिक विरासत तथा धार्मिक प्रतीकों पर आधारित झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं. अखाड़े में शामिल युवाओं ने लाठी-डंडा चलाकर पारंपरिक शौर्य प्रदर्शन किया और भगवा गमछा धारण कर ऊर्जा का माहौल बनाया. इस दौरान सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किये गये थे. जगह-जगह दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में सक्रिय रहे. दोपहर बाद लकड़ी बाजार और लकड़ी बनवीर के अखाड़ों का आगमन शुरू हुआ. शाम तक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर मेला मैदान की तरह सज गया. देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा. वरिष्ठ शिक्षक लालबाबू मांझी, उदयभान तिवारी, दुर्गा गोंड़, रमेश मांझी, सोनू कुमार, कैलाश तिवारी और संदीप कुमार के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों से नामी पहलवानों को आमंत्रित किया गया था. कुश्ती मुकाबलों में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. विजेताओं को सम्मानित किया गया. पूरे आयोजन में शांति, श्रद्धा और उत्साह का सुंदर मेल दिखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel