22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधी रात में धूमधाम से निकाला गया महावीरी अखाड़ा जुलूस, भक्तिमय माहौल में डूबा मांझा, जुलूस में लोगों ने किया शौर्य का प्रदर्शन

मांझा. ढोल-नगाड़े और घोड़ों की टापों के बीच मंगलवार की रात से शुरू हुआ महावीरी अखाड़ा जुलूस बुधवार की सुबह तक चलता रहा.

मांझा. ढोल-नगाड़े और घोड़ों की टापों के बीच मंगलवार की रात से शुरू हुआ महावीरी अखाड़ा जुलूस बुधवार की सुबह तक चलता रहा. प्रतिमा और झांकियों के साथ निकले जुलूस को देखने के लिए सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. युवक पारंपरिक लाठी-डंडों के साथ युद्धकला का प्रदर्शन कर रहे थे, जिसे देख हर कोई रोमांचित हो उठा. चारों ओर ””जय श्रीराम”” और ””हनुमान जी की जय”” के नारों से भक्तिमय वातावरण गूंज उठा. जुलूस और मेले की निगरानी के लिए जगह-जगह मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस बल तैनात किया गया था. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के साथ जिले से आये वरीय अधिकारियों ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. भवानीगंज और गुलाम हुसैन टोला जैसे संवेदनशील स्थानों पर बैरिकेडिंग कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. प्रशासन की कड़ी निगरानी में जुलूस शांति के साथ संपन्न हुआ. हालांकि, रात करीब 11 बजे बिजली कट जाने से पूरे इलाके में अंधेरा छा गया. गर्मी में लोगों को खासा परेशान होना पड़ा. उपभोक्ता पूरी रात जागते रहे, वहीं तीज व्रत रखने वाली महिलाओं को भी कठिनाई झेलनी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel