14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थावे में निकला महावीरी अखाड़े का जुलूस, ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के दो गांवों गवंदरी और बरगछिया से रविवार को महावीरी अखाड़ा जुलूस गाजे-बाजे और घोड़ों के साथ निकाला गया.

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के दो गांवों गवंदरी और बरगछिया से रविवार को महावीरी अखाड़ा जुलूस गाजे-बाजे और घोड़ों के साथ निकाला गया. स्थानीय प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अखाड़ा अपने उत्साही रूप में दिखा. अखाड़ा के सभी समूह का मिलन गवंदरी रोड पर स्थित जीन बाबा के पास हुआ. इस दौरान अखाड़े में लोग लाठी और डंडों के साथ शौर्य प्रदर्शन और करतब दिखाते नजर आये. भगवान श्रीराम और बजरंगबली के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा. दोनों महावीरी अखाड़ों का जुलूस कई गांवों से होते हुए जीन बाबा के परिसर में पहुंचा, जहां इसने मेले का रूप ले लिया. बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होने पहुंचे. विधि-व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए दंडाधिकारी के साथ थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा के नेतृत्व में एएसआइ नीरज कुमार पांडेय और पुलिस जवान तैनात रहे. अखाड़ा में पैक्स अध्यक्ष अमित सिंह, राणा सिंह, नरेंद्र सिंह, मुन्ना पासवान, अजय राज, बुलेट सिंह, सुधा सिंह, बब्लू सिंह, बोल्डी सिंह, सोमू सिंह, अवधेश सिंह, अभिषेक सिंह, नीतीश शर्मा, राहुल सिंह, अरुण गुप्ता, सुमेर सिंह और पवन शर्मा समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel