गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के कवलाचक और आसपास के गांवों में एक पागल बंदर ने आतंक मचा रखा है. पिछले दो महीनों में बंदर के हमले से करीब 30 लोग घायल हो चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बंदर अत्यंत आक्रामक हो गया है, जिससे लोग खेतों और गलियों में जाने से भी डर रहे हैं. घायलों में विनय चौबे, किरण देवी, अंजय चौबे, दीपू पासवान, लक्ष्मण चौबे और विनोद शर्मा गंभीर रूप से जख्मी बताये गये हैं. लोगों ने कई बार उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन वह बार-बार लौट आता है. स्थानीय लोग प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं ताकि इस बंदर के आतंक से राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

