गोपालगंज. सदर अस्पताल के मुख्य गेट के समीप स्थित एक परचून दुकान में रविवार को नगर थाने की क्यूआरटी ने छापेमारी कर शराब तस्करी का खुलासा किया. कार्रवाई के दौरान दुकान से 23 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी, जबकि मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान नगर थाने के हरखुवा मुहल्ला के निवासी रिशु कुमार उर्फ ऋषि के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर अस्पताल के आसपास अवैध रूप से विदेशी शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना के सत्यापन के बाद क्यूआरटी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए परचून दुकान में छापेमारी की. तलाशी के दौरान दुकान के अंदर छिपाकर रखी गयी विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने मौके से शराब जब्त कर युवक को हिरासत में ले लिया. नगर थाना पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपित शराब कहां से लाता था और इस धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

