21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन के बीच रजिस्ट्री कार्यालय के पास चल रहा था शराब पार्टी, चार गिरफ्तार, तीन फरार

गोपालगंज : लॉकडाउन के बीच रजिस्ट्री कार्यालय के पास शराब की पार्टी करना महंगा पड़ गया. शनिवार की रात एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले. पुलिस सूत्रों की माने तो एक अधिकारी का भाई […]

गोपालगंज : लॉकडाउन के बीच रजिस्ट्री कार्यालय के पास शराब की पार्टी करना महंगा पड़ गया. शनिवार की रात एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले. पुलिस सूत्रों की माने तो एक अधिकारी का भाई भी शराब पार्टी में शामिल था, जो चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस जब पहुंची तो निबंधन कार्यालय के सामने रोड से होकर सभी आरोपित भागने लगे.

हालांकि पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के विरुद्ध ही प्राथमिकी दर्ज की है. गिरफ्तारी के बाद जांच करायी गयी. जिसके बाद अल्कोहल पीने की बात सामने आयी. इस मामले में उत्पाद अधिनियम व लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चारों को रविवार को जेल भेज दिया गया. इनकी हुई गिरफ्तारी नगर थाने के सब इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसमें नगर थाने के हजियापुर वार्ड 26 के प्रदीप कुमार सिंह, अमरेंद्र कुंवर, हरखुआ के राजीव कुमार श्रीवास्तव तथा उचकागांव थाने के वृंदावन गांव के सचिन कुमार को नामजद करने के बाद जेल भेजा गया.

शराब पीने का बन गया था अड्डा मोहल्ले के लोगों की माने तो यहां एक अधिकारी के भाई के साथ शाम होते ही 12 से 15 लोग जमावड़ा लगाकर बैठ जाते थे. शराब की पार्टी खुलेआम चलती थी. डर के कारण कोई विरोध भी नहीं करता था और न ही पुलिस से शिकायत. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार की रात आठ से नौ बजे के आसपास अचानक पुलिस जब पहुंची, तो सभी लोग कुर्सी पर बैठकर शराब पी रहे थे. कुछ लोग कोषागार कार्यालय और शिक्षा विभाग के परिसर से होकर भागने लगे. पार्टी जोन में नहीं लगा सीसीटीवी रजिस्ट्री कचहरी में हर तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. रजिस्ट्री कार्यालय से लेकर वेंडरों के बैठने की जगह तक सीसीटीवी लगा है, लेकिन जहां शराब की पार्टी हो रही थी, वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. यही वजह है कि आये दिन शराब की पार्टी होती थी और रजिस्ट्री कचहरी परिसर में तैनात सुरक्षा गार्ड भी देख कर अनदेखा करते थे.

हेलमेट पहनकर रात में पहुंचे एसडीओ पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद रात में सदर एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल हेलमेट पहनकर छापेमारी करने पहुंचे थे. एक सरकारी आवास के पास तलाशी लेने के बाद एसडीओ ने कोषागार कार्यालय परिसर, शिक्षा विभाग परिसर में भी शराबियों की तलाश की. करीब डेढ़ घंटे तक छापेमारी व जांच करने का सिलसिला चलता रहा.पास में ही है एससी-एसटी थाना जिस जगह पर पुलिस ने छापेमारी की और शराब पीने तथा लॉकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में चार लोगों की गिरफ्तारी की, वहीं पर एसटी-एससी थाना भी है. थाने के समीप शराब पार्टी करना पुलिस के लिए चुनौती था. पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गयी. सवाल अब उठता है कि एसटी-एससी थाने के समीप शराब की पार्टी कैसे हो रही थी.

कुछ लोगों की माने तो साहब के भाई की संलिप्ता होने के कारण पुलिस कार्रवाई करने से कतरा रही थी. कोर्ट की सुरक्षा पर बड़ा सवाल कोर्ट परिसर के समीप शराब की पार्टी और लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवालों की गिरफ्तारी करना पुलिस के लिए चुनौती ही नहीं था, बल्कि सुरक्षा-व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. संवेदनशील इलाका होने के बावजूद किसके सह पर शराब की पार्टी चल रही थी. हर दिन रहेगी निगरानी : एसपी पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि हर रोज पुलिस की गश्ती गाड़ी मोहल्ले में जायेगी. लॉकडाउन का उल्लंघन करने या शराब पीने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. तत्काल गिरफ्तारी कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें