कुचायकोट. छह नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर जागरूकता अभियान जोरों पर है. शहर से लेकर गांव तक अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय करमैनी मोहब्बत (पश्चिम) के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व स्थानीय जीविका कर्मियों ने संबंधित पोषक क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक किया. इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा ”” आओ मिलकर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं. आन, बान और शान से, सरकार बने मतदान से, छह नवंबर को बूथ पर जाएं, लोकतंत्र का पर्व मनाएं ”” आदि नारे लगाये गये. विद्यालय के प्रधान शिक्षक नित्यानंद शुक्ल ने वोटरों को मतदान के महत्व से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र में हमारा सबसे बड़ा अधिकार है. हमारा एक-एक वोट लोकतंत्र को सशक्त व मजबूत बनाता है. मौके पर शिक्षिका कृतिका कुमारी, रसोइया हरेंद्र यादव, आइसीडीएस कर्मी बिंदु सिंह, जीविका कर्मी मंजू देवी, अनिता देवी, उर्मिला देवी, रीता देवी, रिंकू देवी, राजकुमारी देवी, निर्मला देवी, कृष्णावती देवी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

