21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व पर्यटन दिवस पर थावे मंदिर परिसर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

थावे. विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जिले के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल थावे मंदिर परिसर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

थावे. विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जिले के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल थावे मंदिर परिसर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन मंदिर प्रशासन की देखरेख में हुआ. मंदिर के प्रधान पुजारी एवं प्रबंधक ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों को संबोधित करते हुए मंदिर की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता राजेश कुमार तिवारी एवं अधिकार मित्र रवि कुमार ने नालसा की विभिन्न योजनाओं, एडीआर की कार्यप्रणाली, विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर, लीगल हेल्पलाइन नंबर 15100, मध्यस्थता और सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को आगामी 13 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी जागरूक किया. बताया गया कि बैंक ऋण, बिजली विवाद, पारिवारिक मामले, सुलहनीय आपराधिक वाद समेत विभिन्न मामलों का समाधान आपसी सुलह और समझौते के आधार पर किया जा सकेगा. अधिवक्ता तिवारी ने महिला सशक्तीकरण और नारी उत्थान पर विशेष जोर दिया. वहीं अधिकार मित्र ने लोगों से लोक अदालत के माध्यम से आपसी विवाद समाप्त करने की अपील की. इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच विधिक सेवा प्राधिकरण और सरकार की योजनाओं से संबंधित हैंडबिल भी वितरित किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel