कुचायकोट. फुलवरिया टोला कमलापट्टी में स्व विंध्याचल दुबे की 13वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनके पैतृक निवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. नीलकंठ फाउंडेशन के संस्थापक पं मंजीत त्रिपाठी के नेतृत्व में गीता का पाठ करते हुए उनके तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. मुख्य अतिथि दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष महेश राय ने कहा कि हम लोग ईमानदारी की प्रतिमूर्ति स्व विंध्याचल दुबे को श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित हैं. उनके कृतित्व हम लोगों को प्रेरणा देते हैं. वे रेलवे के अधिकारी पद पर रहते हुए समाज को एकजुट करने का काम करते रहे. वे लोगों को रोजगार दिलाने में भरोसा करते थे. कोई भूखा नहीं रहे, इस पर काम करते रहे. ओशनिक माइंड स्कूल के संस्थापक व देश के प्रमुख आर्थिक मामलों के जानकार दिग्विजय नारायण सिंह ने कहा कि रेलवे से रिटायर होने के बाद भी गांव व समाज में नशाखोरी के खिलाफ एकजुट करने का काम करते रहे. लोजपा के जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्र ने कहा कि उनको हमेशा यादों में संजोए रखा है. उनका विशाल व्यक्तित्व हमें कर्तव्य पथ पर सदैव प्रेरित करता है. मानव भारती स्कूल दुबे खरेया के संस्थापक अंशु मिश्र ने कहा कि वे हम लोगों के प्रेरणा के स्रोत हैं. सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. अपने जीवन में सादगी व सदाचार पर चलें. अमित तिवारी ने कहा कि उनके बताये सत्य मार्ग हम सबको राह दिखाते हैं. मौके पर संतोष शुक्ला, पं जगदंबा दुबे, विपिन बिहारी तिवारी, खादी भंडार के उपेंद्र तिवारी, रामजी तिवारी, नीतीश तिवारी को अंगवस्त्र व आंवला का पौधा देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उनकी पत्नी पार्वती देवी, अजय कुमार दुबे, अविनाश कुमार अभय, प्रणव कुमार अभय, आशीष कुमार अभय आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

