गोपालगंज. डीएम पवन कुमार सिन्हा के निर्देश पर अपर समाहर्ता राजेश्वरी पांडेय की अध्यक्षता में कौशल विकास केंद्र में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूमि विवाद और स्वास्थ्य से संबंधित मामलों पर चर्चा हुई. कुचायकोट, उचकागांव, हथुआ और मांझा प्रखंडों से आये फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं. अपर समाहर्ता ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों और अंचल अधिकारियों को त्वरित जांच कर समयबद्ध निष्पादन के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का पारदर्शी और शीघ्र समाधान करना है, ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना पड़े. भूमि विवादों में प्राथमिकता से स्थल जांच तथा स्वास्थ्य मामलों में तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

