गोपालगंज. गोपालगंज में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच वज्रपात ने एक मजदूर की जान ले ली. कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा इब्राहिम हाइस्कूल परिसर में शनिवार को यह हादसा हुआ.
मृतक की पहचान बलिवन रायमल निवासी दिलजान मियां के पुत्र सलीम अंसारी के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव को लेकर सासामुसा हाइस्कूल में आइटीबीपी की कंपनी का ठहराव किया गया था. उनके लिए टेंट गाड़ने का काम चल रहा था. इसी दौरान अचानक तेज बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरी. वज्रपात की चपेट में आने से मजदूर सलीम अंसारी गंभीर रूप से झुलस गया. उसके साथी मजदूरों और आइटीबीपी जवानों ने तुरंत उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक डॉ रामनुग्रह प्रसाद ने बताया कि सलीम की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी. मृतक के साथ काम कर रहे सहयोगी अजीत कुमार राम ने बताया कि वे दोनों टेंट लगाने के काम में लगे थे कि अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी और हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही कुचायकोट थानाध्यक्ष दर्पण सुमन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. परिजन और साथी मजदूरों का रो-रोकर बुरा हाल है.
लोगों ने सरकार से की मुआवजा देने की मांग
स्थानीय लोगों ने सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि चुनावी ड्यूटी की तैयारी में काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया था. लगातार बारिश और आसमानी बिजली गिरने की संभावना के बावजूद मजदूर खुले मैदान में काम करने को मजबूर थे. गौरतलब है कि हाल के दिनों में जिले में लगातार वज्रपात की घटनाएं हो रही हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है. प्रशासन ने बारिश और आंधी-तूफान के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.आकाशीय बिजली की गरज से किसान को आया हार्ट अटैक, गयी जान
भोरे. शनिवार की सुबह घर से खेत की तरफ जा रहे एक वृद्ध किसान की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गयी. मृतक थाने के बड़हरा गांव के स्व रमाकांत मिश्रा के 65 वर्षीय पुत्र अशोक मिश्र थे. बताया जाता है कि वह सुबह में खेत की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान बगल में ही अचानक आकाशीय बिजली गिरने की आवाज हुई. आवाज सुनते ही उन्हें हार्ट अटैक आया और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

