गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र के शेख परसा गांव में सोमवार को काम के दौरान करेंट की चपेट में आने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक शेख परसा गांव के निवासी अशर्फी प्रसाद के पुत्र मुकेश प्रसाद बताये गये हैं. घटना के बाद पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा छा गया. मृतक के भाई भोला प्रसाद ने बताया कि मुकेश गांव में दैनिक मजदूरी का काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक बिजली का करेंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे उठाकर इलाज के लिए ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की खबर मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में जुट गये और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलने पर मांझा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि करेंट लगने की घटना लापरवाही से हुई या बिजली व्यवस्था में कोई तकनीकी गड़बड़ी थी. परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजा और सहायता की मांग की है. घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है और लोग मृतक के परिवार के समर्थन में जुटे हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

