फुलवरिया. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही फुलवरिया और श्रीपुर थाना क्षेत्रों में सुरक्षा तैयारियां तेज हो गयी हैं. रविवार को दोनों थानों में चौकीदार परेड का आयोजन किया गया. फुलवरिया में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार और श्रीपुर में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने परेड की कमान संभाली. परेड में शामिल चौकीदारों को थानाध्यक्षों ने संबोधित करते हुए चुनाव के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखने और अपराध नियंत्रण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि चौकीदार ही ग्रामीण इलाकों में पुलिस की आंख और कान हैं. प्रत्येक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने, संवेदनशील स्थलों पर सतर्क रहने और पूरी निष्ठा के साथ ड्यूटी निभाने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर चौकीदारों को अनुशासन, तत्परता और सक्रियता का संकल्प दिलाया गया. कृष्णानंद यादव, बैरिस्टर यादव, चंदन कुमार यादव, विंध्याचल कुमार, बुलेट कुमार, शंभू यादव, मालती देवी सहित सभी चौकीदार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

