कटेया. रविवार को ऐतिहासिक महावीर अखाड़ा मेले का भव्य जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया. कटेया बाजार में सोमवार से मेला लगना शुरू होगा. इस आयोजन की तैयारी महीनों से चल रही थी. झूला और खेल-तमाशा संचालक कई दिन पहले ही पहुंच गये थे. बच्चों ने झूलों का भरपूर आनंद लिया. वहीं मीना बाजार में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. रविवार दोपहर हल्की बारिश के बावजूद हजारों लोग विभिन्न जिलों से इस अखाड़ा जुलूस को देखने पहुंचे. शांति समिति की बैठक में पहले ही थानाध्यक्ष ने सभी अखाड़ा समितियों को चेतावनी दी थी कि डीजे या ऑर्केस्ट्रा बजाने पर कार्रवाई होगी. इस निर्देश का पालन करते हुए रविवार की रात करीब दस अखाड़ा समितियां केवल बैंड और बाजे के साथ जुलूस में शामिल हुईं. जुलूस के दौरान युवाओं ने वीरता भरे करतब दिखाये और पूरा माहौल “जय श्रीराम” व “जय बजरंगबली” के नारों से गूंजता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

