सासामुसा. विधानसभा चुनाव के तहत छह नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान तेज हो गया है. इसी क्रम में कुचायकोट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिवन रायमल के छात्रों ने प्रधानाध्यापक सिकंदर यादव के नेतृत्व में बलिवन रायमल व दलित बस्ती सहित आसपास के गांवों में प्रभातफेरी निकाली. छात्रों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर नारे लगाये “छोड़ो घर के सारे काम, चलो पहले करें मतदान” तथा “कनिया-बहुरिया बूथ पर जाई, जाके आपन वोट गिरायी…” छात्रों ने मतदाताओं से 6 नवंबर को बूथ पर पहुंचकर मतदान करने की अपील की. इस दौरान शिक्षक बच्चा शर्मा, मनिंदर तिवारी, मनोज कुमार, रामनारायण कुमार, अलाउद्दीन मियां, प्रियंका शाह, कुमारी निधि समेत सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

