19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छत के रास्ते घर में घुस कर गहने-नकद की चोरी, चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के सुकसेनवा देउराय गांव में आम के पेड़ से छत के रास्ते घर में घुसकर हुई चोरी के मामले में चार लोगों पर नामजद सहित अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के सुकसेनवा देउराय गांव में आम के पेड़ से छत के रास्ते घर में घुसकर हुई चोरी के मामले में चार लोगों पर नामजद सहित अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पीड़ित सुकसेनवा देउराय गांव निवासी दिलशान खान ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि रात में वे व उनके परिवार के अन्य सदस्य सोये थे. इस दौरान गांव के ही अंकित राम उत्तर प्रदेश के तमकुही राज थाना क्षेत्र के गंगुआ गांव निवासी सेयब खान, अंशु मधेशिया व थाना क्षेत्र के मकतब परसौनी गांव निवासी हिटलर घर के पीछे आम के पेड़ से छत पर चढ़कर आंगन में उतर गये तथा दो घरों में चोरी की घटना का अंजाम दिया. ये उनकी बेटी का कंगन, चांदी का पायल, तीन हजार रुपये लेकर चलते बने. घर में जो कुछ भी सामान थे, उसे तोड़ दिया. सुबह में शोरगुल होने के बाद नजदीकी मदरसा मेले के सीसी कैमरे का फुटेज देखने से इन लोगों के बारे में पता चला. कुछ अज्ञात व्यक्तियों की पहचान नहीं हो रही है. पीड़ित के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel