कुचायकोट. प्रखंड क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जीविका द्वारा व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. जीविका से जुड़े सभी सामुदायिक संगठनों ने बनतैल, सिसवा, मठिया हरदो और बलिवन सागर पंचायतों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया. सुबह प्रभातफेरी निकाली गयी, जिसके बाद जीविका दीदियों व कर्मियों ने जागरूकता रैली, रंगोली निर्माण और वोट के लिए शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया. दीदियों ने घर-घर जाकर संवाद किया और सार्वजनिक स्थलों पर भी लोगों को मतदान की तारीख याद दिलायी. सदर प्रखंड के महिसोना में सरस्वती जीविका महिला ग्राम संगठन की टीम ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी भागीदारी दर्ज करायी. “छोड़कर अपने सारे काम, पहले करो मतदान” जैसे स्लोगन वाली तख्तियां लेकर दीदियों ने आम मतदाताओं को जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

