गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को मांझा प्रखंड के तिरंगा जीविका समूह से जुड़ी सभी जीविका दीदियों ने शपथ ली कि वे छह नवंबर को सबसे पहले मतदान करेंगी और उसके बाद ही कोई अन्य कार्य करेंगी. इस अवसर पर दीदियों ने मतदान के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक का मत लोकतंत्र की ताकत है और अधिक से अधिक मतदान से ही लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होती है. इसी तरह निमुईया में संभावना जीविका समूह और कर्णपुरा में हिमगिरि जीविका समूह की दीदियों ने भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने एकजुट होकर मतदान का संकल्प दोहराया. स्वीप कोषांग के तहत चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य मतदाताओं, विशेषकर महिलाओं को मतदान के प्रति प्रेरित करना है. जीविका दीदियों ने कहा कि वे गांव-गांव जाकर मतदाता जागरूकता फैलाने का कार्य जारी रखेंगी ताकि इस बार जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

