गोपालगंज. नयी चेतना अभियान-खेल से सशक्तीकरण की ओर के तहत सोमवार को जीविका दीदियों की एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन उच्च माध्यमिक विद्यालय, बरौली के प्रांगण में किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर डीडीसी कुमार विवेक निशांत एवं अपर समाहर्ता राजेश्वरी पांडेय की भी उपस्थिति रही. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि खेल केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम ही नहीं है, बल्कि इससे महिलाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना भी विकसित होती है. उन्होंने जीविका दीदियों की सक्रिय सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से महिला सशक्तीकरण को नयी दिशा और ऊर्जा मिलती है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, समन्वय और सकारात्मक सोच का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए ऐसे मंच लगातार उपलब्ध कराए जाने चाहिए, ताकि वे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा साबित कर सकें. क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आयीं जीविका दीदियों की टीमों ने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ भाग लिया. खिलाड़ियों के जोश और दर्शकों की तालियों से पूरा मैदान गूंज उठा. कार्यक्रम के दौरान दर्शकों में भी खासा उत्साह देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

