भोरे. हथुआ विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रत्याशी रामसेवक सिंह ने नामांकन दाखिल किया. पेश किये गये हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति और आयकर विवरण का खुलासा किया है.
रामसेवक सिंह, पिता राजबली सिंह, निवासी बलेसरा, उचकागांव हैं. उन्होंने बताया कि बीते पांच वर्षों में उन्होंने 36 लाख 39 हजार 320 रुपये का आयकर जमा किया है. वहीं उनकी पत्नी आयकर दाता नहीं हैं. हलफनामे के अनुसार, उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. उनके पास 31 हजार रुपये नकद हैं, जबकि विभिन्न बैंकों में 29 लाख 78 हजार 152 रुपये जमा हैं. स्वर्ण आभूषण के रूप में उनके पास 10 लाख 15 हजार रुपये के गहने हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 15 लाख 30 हजार रुपये के आभूषण हैं.रामसेवक सिंह हथियारों के शौकीन हैं. उनके पास एक राइफल और एक रिवॉल्वर है. वाहन के रूप में उनके पास स्कॉर्पियो कार है. उनकी कुल चल संपत्ति 55 लाख 99 हजार 37 रुपये बतायी गयी है, जबकि पत्नी के नाम 15 लाख 30 हजार रुपये की संपत्ति दर्ज है. अचल संपत्ति के रूप में उनके पास 3.05 एकड़ पैतृक जमीन है, जिसकी कीमत 58 लाख 6 हजार 780 रुपये बतायी गयी है. इसके अलावा छह कमरों वाले मकान की कीमत एक करोड़ 27 लाख 88 हजार 456 रुपये बतायी गयी है. कुल मिलाकर उनकी अचल संपत्ति एक करोड़ 85 लाख 95 हजार 239 रुपये है. बैंकों से उन्होंने 46 लाख 63 हजार 173 रुपये का ऋण लिया है. उनकी आय का प्रमुख स्रोत विधानसभा से प्राप्त पेंशन और कृषि है. उन्होंने अपनी शिक्षा गोपेश्वर कॉलेज से इंटरमीडिएट तक बतायी है.
राजेश कुमार सिंह 66 लाख आयकर भरे है, पत्नी के पास तीन लाख की गाय व भैंसें
हथुआ. राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह ने हथुआ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने निर्वाचन आयोग को अपनी संपत्ति और आयकर से जुड़ी पूरी जानकारी सौंपी है. राजेश कुमार सिंह रामपुर कला के निवासी हैं और उनकी शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट है.
हलफनामे के अनुसार, उनके खिलाफ न्यायालय में दो मामले लंबित हैं. बीते पांच वर्षों में राजेश कुमार सिंह ने 66 लाख 15 हजार 400 रुपये का आयकर भरा है, जबकि उनकी पत्नी अंजू देवी ने 23 लाख 27 हजार 860 रुपये का आयकर दिया है. उनके पास 56 हजार नकद और पत्नी के पास 57 हजार नकद राशि है. बैंक खातों में क्रमशः 9,507 और 9,767 रुपये जमा हैं. राजेश सिंह को कोल्ड स्टोर व्यवसाय से एक लाख 56 हजार 500 रुपये और उनकी पत्नी को इसी व्यवसाय से तीन लाख रुपये की आय हुई है. उनके पास एक स्कॉर्पियो और एक अर्टिगा कार तथा ढाई लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण हैं. वहीं, पत्नी के पास 15 लाख 30 हजार रुपये मूल्य के आभूषण हैं. उनके पास एक राइफल और एक बंदूक भी दर्ज हैं. पत्नी के नाम तीन लाख रुपये मूल्य की गाय और भैंसें हैं.राजेश सिंह की कुल चल संपत्ति 23 लाख 35 हजार 371 रुपये, जबकि पत्नी की चल संपत्ति 21 लाख 90 हजार 767 रुपये बतायी गयी है. अचल संपत्ति में पैतृक जमीन 5.35 एकड़ (कीमत एक करोड़ दो लाख रुपये), पत्नी के नाम 10 लाख 5 हजार की जमीन, देवरिया और गांव में 10-10 लाख रुपये के मकान शामिल हैं. दोनों की कुल अचल संपत्ति एक करोड़ 24 लाख रुपये है. इसके अलावा, उनके ऊपर बैंक का 36,250 रुपये का लोन भी दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

