गोपालगंज. जिले में दुर्गा पूजा मेले के दौरान लगातार दो रातों में हुई हत्या की घटनाओं पर जदयू लॉ सेल बिहार के प्रदेश सचिव एवं अधिवक्ता मोहनीश कुमार शाही ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा जैसे पवित्र अवसर पर हत्या की वारदात होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने बताया कि वे लगातार पुलिस अधीक्षक और जिला पदाधिकारी से मांग कर रहे हैं कि जिले के हर चौक-चौराहे पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस पुलिस बल तैनात किया जाये. वरिष्ठ जदयू नेता ने आग्रह किया कि जिले में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन जल्द मास्टर प्लान तैयार करे. उन्होंने कहा कि हर गली-मोहल्ले में गश्त और चौक-चौराहों पर सख्त निगरानी ही अपराधियों पर लगाम लगाने का एकमात्र उपाय है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर स्थिति पर जल्द नियंत्रण नहीं पाया गया, तो वे पुलिस महानिदेशक, बिहार से मिलकर गोपालगंज में क्राइम कंट्रोल के लिए विशेष पहल की मांग करेंगे. शाही ने कहा कि आम जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और प्रशासन को इसे प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

