भोरे. जगतौली ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए चोरी की स्कॉर्पियो के साथ एक युवक को धर दबोचा. गिरफ्तार युवक सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के खलवा गांव निवासी अनुज प्रताप राय है. ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक चोरी की स्कॉर्पियो लेकर इलाके से गुजरने वाला है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बंधु छापर मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोककर जांच की गयी. पुलिस पूछताछ में चालक ने पहले गोलमोल जवाब दिया. जब वाहन के कागजात मांगे गये, तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका. सख्ती करने पर आरोपित ने स्वीकार किया कि स्कॉर्पियो चोरी की है. ओपी प्रभारी ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है. वाहन को जब्त कर भोरे थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

