22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापूजा में पंडालों के लिए अस्थायी बिजली कनेक्शन लेना अनिवार्य

गोपालगंज. आयोजन के लिए इस साल पूजा पंडालों को बिजली कनेक्शन के लिए राहत भरी खबर मिली है.

गोपालगंज. आयोजन के लिए इस साल पूजा पंडालों को बिजली कनेक्शन के लिए राहत भरी खबर मिली है. बिजली कंपनी ने अस्थायी बिजली कनेक्शन की दरों में कमी की घोषणा की है, जिससे पूजा आयोजकों को आर्थिक रूप से थोड़ी सहूलियत मिलेगी. पिछले साल की तुलना में इस साल की दरें कम हैं, जो विशेष रूप से बड़ी पूजा समितियों के लिए राहत की बात है. बिना कनेक्शन के किसी भी पंडाल में बिजली आपूर्ति नहीं दी जायेगी. पूजा के दौरान सुरक्षित, निर्बाध एवं सुचारू रूप से बिजली उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने का आदेश है. सभी दुर्गा पूजा पंडालों को इंडियन इलेक्ट्रिसिटी रूल 1995 के मानकाें के अनुसार विद्युत सुरक्षा संबंधी मानकों का अनुपालन करते हुए रखरखाव सुनिश्चित किया जाये. तीन शिफ्टों में नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की जायेगी. सभी 33केवी, 11केवी और एलटी लाइन का रखरखाव दुर्गा पूजा के पूर्व पूरा कराया जाये. सुरक्षित एवं निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति हो, तार टूटने की कोई संभावना नहीं हो. पंडालों में कनेक्शन के पूर्व जेइ को देख लेना होगा ताकि किसी प्रकार की घटना नहीं हो.

पूजा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

– हाइ वोल्टेज तार से कम से कम तीन मीटर नीचे ही करें पंडाल का निर्माण

– पंडाल में बिजली उपयोग के लिए पूजा समिति अलग से लें अस्थायी कनेक्शन

– पंडाल में अलग से बिजली का फ्यूज ब्रेकर अवश्य लगाएं

– पंडाल में हमेशा उच्च गुणवत्ता वाले कवर तार का ही उपयोग करें

– पंडाल में बिजली के तारों के ज्वाइंट पर अच्छी तरीके से टेपिंग करें

– बिना अस्थायी कनेक्शन के बिजली का उपयोग करते पकड़े जाने पर बिजली चोरी के आरोप में पूजा समिति के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी

बिजली कंपनी इन दरों पर देगी पूजा पंडाल में अस्थायी कनेक्शनकिलोवाट कनेक्शन चार्ज रुपये में

01 2049

02 2990

03 4004

04 5013

05 7507

06 8521

07 9535

08 10549

09 11562

10 12576

11 13590

12 14604

13 15618

14 16632

15 17774

आवेदन पर तत्काल कनेक्शन की सुविधा

कार्यपालक अभियंता इकबाल अंजुम ने बताया कि पूजा पंडालों के लिए अस्थायी बिजली कनेक्शन प्राप्त करना अब और भी आसान हो गया है, जो भी पूजा समिति निर्धारित शुल्क के साथ अपना आवेदन जमा करेगी, उसे तुरंत बिजली कनेक्शन दिया जायेगा. इससे पंडालों में समय पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी और आयोजन में कोई रुकावट नहीं आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel