13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले भर में एटीएम और ज्वेलरी दुकानों की सघन चेकिंग, पुलिस हाई अलर्ट मोड पर

गोपालगंज. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक एटीएम एवं ज्वेलरी दुकानों का सघन चेकिंग अभियान निरंतर जारी है.

गोपालगंज. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक एटीएम एवं ज्वेलरी दुकानों का सघन चेकिंग अभियान निरंतर जारी है. संभावित आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट मोड पर है. अभियान के तहत थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित बैंक एटीएम, ज्वेलरी शोरूम एवं प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. इस दौरान सुरक्षा गार्डों से पूछताछ, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की जांच, अलार्म सिस्टम की कार्यशीलता तथा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने ज्वेलरी दुकानदारों को सुरक्षा मानकों का पालन करने, प्रतिष्ठानों में पर्याप्त रोशनी रखने एवं सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है. साथ ही एटीएम के आसपास संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नियमित गश्ती भी तेज कर दी गयी है. पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel