गोपालगंज. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले की पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गयी है. अपराध और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा जिलेभर में दिवा गश्ती और सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिला पुलिस की टीमों ने बुधवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, बाजार, ज्वेलरी शॉप, एटीएम और मुख्य सड़कों पर वाहनों की गहन जांच की. साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए सघन तलाशी भी ली गयी. सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की चेकिंग विशेष रूप से तेज कर दी गयी है ताकि चुनाव अवधि में अवैध शराब, नकद या हथियारों की तस्करी पर रोक लगायी जा सके. एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से गश्ती कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए विशेष रणनीति तैयार की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

