कुचायकोट. स्थानीय थाना परिसर में रविवार को चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने की. परेड में थाना क्षेत्र के सभी महाल के चौकीदार और दफादार सम्मिलित हुए. इस दौरान थानाध्यक्ष ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उन्होंने चौकीदारों को अपने-अपने क्षेत्र में शराब तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने और रात्रि गश्ती के दौरान पूरी सतर्कता बरतने को कहा. साथ ही असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी. थानाध्यक्ष ने लंबित मामलों में आरोपितों के विरुद्ध जारी वारंट का समय पर तामील कराने पर भी जोर दिया. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध अथवा आपराधिक घटना की सूचना मिलने पर तुरंत थाने के मोबाइल नंबर पर जानकारी दी जाये. परेड में दफादार धर्मेंद्र सिंह, कृष्णा यादव, धनंजय राम, बदरुद्दीन अंसारी, लालमुनि देवी सहित अन्य महाल के दफादार और चौकीदार उपस्थित थे. थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि यह परेड पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर आयोजित की गयी. उन्होंने कहा कि परेड में सभी चौकीदारों की उपस्थिति संतोषजनक रही और उन्हें दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

