गोपालगंज. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना ने विज्ञान एवं गणित विषय में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) को स्कूल स्तर पर और प्रभावी बनाने को लेकर नया निर्देश जारी किया है. संयुक्त निदेशक (डायट) डॉ रश्मि प्रभा ने पत्र भेजते हुए कहा है कि कक्षा 6 से 8 की पाठ्यपुस्तकों पर आधारित प्रोजेक्ट तैयार कर डायट स्तर से माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट (एमआइपी) सूचीबद्ध किया गया है, जिसमें प्रत्येक प्रोजेक्ट के अंतर्गत पांच दिवसीय गतिविधियां तय हैं ताकि विद्यार्थी पढ़कर तथा करके सीखने की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी कर सकें. इस क्रम में माह नवंबर के लिए दीक्षा आधारित एमआइपी लिंक (https://bit.ly/PBLMIP25-7) उपलब्ध कराया गया है. सभी उच्च प्राथमिक स्तर पर विज्ञान और गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि उक्त लिंक का उपयोग करते हुए निर्धारित एमआइपी को 30 नवंबर तक हर हाल में पूरा करना सुनिश्चित करें. परिषद् ने संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं विज्ञान-गणित विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश भेजते हुए कहा है कि पीबीएल कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन अब मॉनीटरिंग आधारित ट्रैक किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

