कटेया. कटेया नगर पंचायत द्वारा वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट की तैयारी की जा रही है. इस क्रम में नगर पंचायत प्रशासन ने नगर क्षेत्र के नागरिकों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों से बजट निर्माण में सहयोग के लिए अपने सुझाव आमंत्रित किये हैं. नगर पंचायत का उद्देश्य है कि जनभागीदारी के माध्यम से विकासोन्मुखी, पारदर्शी एवं परिणामकारी बजट तैयार किया जा सके. नगर पंचायत कटेया ने अपील की है कि इच्छुक नागरिक अपने बहुमूल्य सुझाव नप कार्यालय में लिखित रूप से अथवा नगर पंचायत के आधिकारिक इमेल के माध्यम से 20 जनवरी 2026 तक उपलब्ध करा सकते हैं. प्राप्त सुझावों के आधार पर नगर निकाय क्षेत्र के समग्र विकास की योजना बनायी जायेगी. नगर पंचायत द्वारा विशेष रूप से स्वच्छता एवं प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े सुझाव मांगे गये हैं, ताकि कटेया नगर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सके. इसके साथ ही शहर में वेंडिंग जोन के निर्माण, जलजमाव एवं आउटफाल की समस्या से निजात, नगर पंचायत के आंतरिक कोष में वृद्धि के उपाय तथा राजस्व सुदृढ़ीकरण से संबंधित सुझाव भी आमंत्रित किये गये हैं. इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण, आधारभूत संरचना, सड़क, नाला, प्रकाश व्यवस्था एवं नागरिक सुविधाओं से जुड़े अन्य उपयोगी सुझाव भी दिये जा सकते हैं. नगर पंचायत प्रशासन ने विश्वास जताया है कि नागरिकों के सुझावों से कटेया नगर के समग्र विकास को नयी दिशा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

