गोपालगंज. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक सूची का नये सिरे से निर्माण किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बुलाकर पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय ने नामांकन प्रक्रिया, अर्हताएं एवं प्रपत्र-19 के उपयोग पर विस्तार से जानकारी दी. निर्वाचक सूची में वही शिक्षक नाम दर्ज करा सकेंगे, जो भारत के नागरिक हों, सारण क्षेत्र में निवासरत हों तथा माध्यमिक स्तर से कम नहीं के शैक्षणिक संस्थान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हों. साथ ही एक नवंबर 2025 की अर्हता तिथि तक उनके पास कम से कम तीन वर्ष का शिक्षण अनुभव होना आवश्यक है. योग्य शिक्षक छह नवम्बर 2025 तक ऑनलाइन पोर्टल अथवा अधिसूचित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं डेजिगनेटेड ऑफिसर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र के साथ आवश्यक प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रति और संस्था प्रमुख से सत्यापित दस्तावेज संलग्न करना होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पात्र शिक्षकों से अपील की है कि वे सक्रिय सहयोग दें, ताकि पारदर्शी और अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

