गोपालगंज. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के गोपालगंज दौरे के दौरान मंगलवार को रोड शो में भारी जनसमर्थन देखने को मिला. जिलाध्यक्ष संदीप गिरि ने फेसबुक पर पोस्ट कर बताया है कि शहर के मुख्य मार्गों पर निकले रोड शो में स्थानीय नागरिकों, कार्यकर्ताओं व समर्थकों की बड़ी संख्या उमड़ी, जिससे मार्गों पर देर तक भीड़ रही. हजारों लोग मुख्यमंत्री को देखने व स्वागत करने पहुंचे. भीड़ और सुरक्षा प्रबंधन को देखते हुए कार्यक्रम में बदलाव किया गया. पहले हेलिकॉप्टर से पटना रवाना होने का कार्यक्रम था, लेकिन स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री देर शाम सड़क मार्ग से पटना के लिए निकलीं. जिलाध्यक्ष संदीप गिरि ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. प्रशासन ने यातायात व भीड़ नियंत्रण को लेकर अतिरिक्त बल तैनात किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

