उचकागांव. आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में कराने के लिए उचकागांव पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. थाना क्षेत्र के अलग-अलग सेक्टरों में तैनात पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की कुंडली तैयार कर रहे हैं. ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है, जिनसे चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका हो या जिन्होंने पूर्व में चुनाव के समय हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया हो. पुलिस की टीम उन लोगों को भी चिह्नित कर रही है, जो शराब या अन्य आपराधिक मामलों में कोर्ट से जमानत लेकर बाहर निकले हुए हैं. उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि वे किसी भी तरह से चुनाव को प्रभावित न कर सकें. बता दें कि उचकागांव प्रखंड की बंकीखाल, बालेसरा, त्रिलोकपुर और जमसड़ पंचायत हथुआ विधानसभा क्षेत्र में आते हैं, जबकि उचकागांव, बैरिया दुर्ग, छोटका सांखे, हरपुर, परसौनी खास, नवादा परसौनी, दहीभाता, सांखे खास, लुहसी और झिरवां पंचायत गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में शामिल हैं. इस तरह दोनों विधानसभा क्षेत्रों की 14 पंचायतों में संदिग्ध लोगों का डाटा तैयार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

