गोपालगंज. जिले के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों एवं मदरसों में पीएम पोषण योजना के संचालन संबंधी आंकड़ा एचएम को समय पर दर्ज करना होगा. देर होने पर परिवर्तन मूल्य की राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा. पीएम पोषण योजना के डीपीओ ब्रजेश कुमार ने इसके लिए जिले के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों एवं मदरसों के प्रधानाध्यापकों को मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित आंकड़ा प्रत्येक कार्य दिवस में अपराह्न 4 बजे तक इ- शिक्षाकोष पोर्टल पर दर्ज करने का सख्त निर्देश दिया गया है. डीपीओ द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि समीक्षा के दौरान पाया गया है कि कुछ विद्यालयों द्वारा भोजन योजना का आंकड़ा रात 12 बजे तक दर्ज किया जा रहा है. इस कारण भारत सरकार द्वारा उस दिन का आंकड़ा निरस्त कर दिया जाता है, जिससे विद्यालयों को वित्तीय हानि उठानी पड़ रही है. पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि मध्याह्न भोजन निदेशालय, बिहार पटना के अनुसार, जो विद्यालय निर्धारित समय के बाद यानी शाम 4 बजे के बाद पोर्टल पर आंकड़ा दर्ज करते हैं, उन्हें उस दिन के परिवर्तन मूल्य की राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा. अधिकारी ने कहा है कि यदि किसी विद्यालय को किसी तकनीकी कारण से डेटा प्रविष्ट करने में कठिनाई होती है, तो प्रधानाध्यापक संबंधित प्रखंड साधनसेवी को अपराह्न 4 बजे से पूर्व व्हाट्सएप पर साक्ष्य सहित सूचना भेजें, ताकि समस्या का समय पर समाधान किया जा सके. साथ ही, यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि यदि न आंकड़ा समय पर दर्ज किया गया और न ही तकनीकी समस्या की सूचना दी गयी, तो उस दिन का भुगतान रोक दिया जायेगा. सभी प्रखंड साधन सेवियों और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को भी आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

