उचकागांव. बलेसरा स्थित पीएम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, गोपालगंज में एक सितंबर से चल रहे पंद्रह दिवसीय हिंदी पखवारे का सोमवार को समापन हो गया. समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी. हिंदी पखवारे के दौरान विद्यालय में निबंध, कहानी, कविता, सूक्ति लेखन, काव्य-पाठ, त्वरित भाषण, साहित्यकारों का चित्रांकन, मुहावरा अभिनय, वर्तनी शोधन और सुलेख लेखन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन गतिविधियों ने बच्चों में हिंदी भाषा के प्रति रुचि और सम्मान बढ़ाया. प्राचार्य सुधाकर शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को हिंदी भाषा के महत्व और उसकी समृद्ध साहित्यिक परंपरा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी केवल संवाद की भाषा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा है. इससे पूर्व आधुनिक हिंदी साहित्य के जनक भारतेंदु हरिश्चंद्र के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया. उपप्राचार्य सुदेश्वर सिंह ने हिंदी विभाग के अध्यापकों केएम. मिश्रा, आरएस. गुप्ता और सरोज मिश्रा को विशेष धन्यवाद दिया. उन्होंने आशा जतायी कि भविष्य में भी हिंदी विभाग छात्रों के भाषाई विकास के लिए ऐसे अनेकानेक कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा. इस पखवारे में एन. जैसवार, विजयानंद, आरए सिन्हा, सुबोध कुमार श्रीवास्तव, भारती, रमाशंकर गुप्त, ऋचा महतो सहित अन्य शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभायी. सभी ने संकल्प लिया कि हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और उसके गौरव को बनाए रखने में अपनी भूमिका निभायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

