कटेया. सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना कटेया बाजार से कुछ दूरी पर स्थित केरोसिन तेल डिपो के समीप की है, जहां पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. घायल युवक की पहचान नदही कोला गांव निवासी गिरही कोहार के 30 वर्षीय पुत्र महेंद्र कोहार के रूप में हुई. हादसे के बाद बाइक सवार मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. घायल को उसी बाइक पर बैठाकर लोगों ने तत्काल कटेया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार महेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

