गोपालगंज. महेंद्र महिला महाविद्यालय के कैंपस में राष्ट्रीय सेवा योजना सह सेहत केंद्र तहत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें शहर के विभिन्न प्रमुख चिकित्सक उपस्थित रहे. शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एमएस आलम की उपस्थिति में महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों की भी जांच की गयी. डॉ आलम ने सभी को बीपी एवं शुगर से बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की. शहर के प्रसिद्ध सौंदर्य एवं त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ सगफ अरमान ने छात्राओं एवं शिक्षकों को सौंदर्य एवं त्वचा से संबंधित विभिन्न प्रकार की बीमारियों एवं उनसे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से चर्चा की. शहर के प्रसिद्ध दांत एवं जबड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ सोहेल अहमद ने भी छात्राओं एवं शिक्षकों को दंत रोग से संबंधित विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में जानकारी दी तथा उनसे बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला. डॉ सोहेल अहमद ने सभी को सिंगल स्टेप आरसीटी, सड़े दांतों को बचाने से संबंधित जानकारियां, दांतों की सफाई, बाहर निकले दांतों को पिन से अंदर करना तथा टूटे हुए जबड़े के इलाज के बारे में भी बताया. छात्राओं ने बड़ी संख्या में सभी विशेषज्ञों से विचार-विमर्श किया तथा अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं और उनके निदान के बारे में जानकारी प्राप्त की. चिकित्सकों ने सभी छात्राओं को विभिन्न प्रकार की दवाइयां भी दीं तथा उनके उपयोग का तरीका समझाया. डॉ अरमान के साथ एमआर अली अख्तर भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रुखसाना खातून ने की. कार्यक्रम का संचालन सेहत केंद्र प्रभारी डॉ पिंकी कुमारी ने किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ कुमार पंकज, सीमा सिंह, डॉ अमृतंजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, कुमार अनुराग, राजू राय, दिव्य प्रकाश एवं अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है