हथुआ. हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में विभिन्न पोषक गांवों की दूरी की जानकारी नहीं है. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के दीवार पर लगाये गये पोस्टर में दूरी की गलत जानकारी दी गयी. पोस्टर में हथुआ प्रखंड की 18 पंचायतों की दूरी अस्पताल से दर्शायी गयी है. जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा एइएस जेइ के मरीजों के लाने के लिए प्राइवेट वाहनों की दर निर्धारित की गयी है. इसमें मछागर लछीराम पंचायत की दूरी आठ किमी दर्शायी गयी है. जबकि इसकी दूरी दो किमी की है. वहीं सिंगहा पंचायत, चैनपुर, पचफेड़ा, सेमरांव पंचायतों की भी दूरी अधिक दिखायी गयी है. इसको लेकर मरीज दिग्भ्रमित हो रहे हैं. इस संबंध में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि पोस्टर को हटा कर सही दूरी की जानकारी लेकर नया पोस्टर लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

