ePaper

पूमरे मुख्यालय में हरिवंश राय बच्चन की मनायी गयी जयंती

27 Nov, 2025 9:19 pm
विज्ञापन
पूमरे मुख्यालय में हरिवंश राय बच्चन की मनायी गयी जयंती

हाजीपुर. पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में गुरुवार को “हरिवंश राय बच्चन” की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक विजय कुमार ने किया.

विज्ञापन

हाजीपुर. पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में गुरुवार को “हरिवंश राय बच्चन” की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक विजय कुमार ने किया. इन्होंने संबोधन में कहा कि “हरिवंश राय बच्चन” हिंदी के वैसे साहित्यकार रहे हैं, जिन्होंने हिंदी के प्रचार-प्रसार में अभूतपूर्व योगदान दिया है. 27 नवंबर, 1907 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बाबूपट्टी नामक गांव में इनका जन्म हुआ था और इन्होंने ‘मधुशाला’, ‘बुद्ध और नाच घर’ आदि कई प्रसिद्ध काव्य संग्रहों को रचते हुए हिंदी साहित्य में एक नये वाद जिसे हम हालावाद के नाम से जानते हैं, उसे जन्म दिया. इस मौके पर वक्ता प्रियदर्शी सुजीत, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (दावा) ने बचपन की यादों को साझा करते हुए हरिवंश राय बच्चन की कविताओं की मार्मिकता और उसकी व्यापकता को बड़े ही प्रभावी तरीके से श्रोताओं के समक्ष रखा. इसी के साथ अपने वक्तव्य में संतोष कुमार गुप्ता ने बच्चन जी के जीवन और साहित्य पर सारगर्भित व्याख्यान दिया. इन्होंने कहा कि बच्चन जी की कविताएं भारतीय परंपरा की उत्सवधर्मिता को व्यक्त करती हैं. यह उत्सव जीवन जगत के तमाम चुनौतियों से जूझते हुए ही मनाया जा सकता है. इस अवसर पर लक्ष्मी प्रसाद सिंह, वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक एवं मनीष राज, सामान्य सहायक ने भी ओजपूर्ण ढंग से बच्चन जी के जीवन पर अपना पक्ष रखा. इस सफल एवं सार्थक संगोष्ठी का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन केशव त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
KAIF AHMED

लेखक के बारे में

By KAIF AHMED

KAIF AHMED is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें