भोरे. शनिवार की सुबह तेज हवा के साथ हुई भारी बारिश के बाद से भोरे प्रखंड मुख्यालय के सभी सरकारी कार्यालयों के परिसरों में तीसरे दिन भी जलजमाव बना हुआ है. सोमवार को भी परिसर में लगभग एक से डेढ़ फुट तक पानी जमा रहा. इससे कार्यालय आने-जाने वाले लोगों और कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, एक ही परिसर में प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, आरटीपीएस केंद्र, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, पंचायती राज पदाधिकारी कार्यालय, पशु चिकित्सा अस्पताल और भोरे पंचायत सरकार भवन स्थित हैं. वहीं बगल में प्रखंड कृषि कार्यालय भी मौजूद है. इन सभी भवनों के चारों ओर जलजमाव से स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले यहां जलनिकासी के लिए एक बड़ा नाला और खाड़ हुआ करता था, जिससे बाजार और सरकारी परिसरों का पानी स्याही नदी तक पहुंच जाता था. लेकिन समय के साथ स्थानीय दुकानदारों द्वारा नाले को पाट दिया गया और प्रशासन ने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया. परिणामस्वरूप अब थोड़ी-सी बारिश में ही पूरा कार्यालय परिसर जलमग्न हो जाता है. ग्रामीणों और कर्मचारियों ने प्रशासन से मांग की है कि नाले की तत्काल सफाई कर जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था की जाये, ताकि आने वाले दिनों में लोगों को ऐसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

