गोपालगंज. सर्वशिक्षा अभियान के तहत प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) कार्यक्रम की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक गुरुवार को शिक्षा भवन में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ मुकेश कुमार ने की. बैठक में जिला तकनीकी टीम के सदस्य तथा विभिन्न प्रखंडों से चयनित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे. उक्त बैठक के लिए डीपीओ द्वारा जारी पत्र में जिन शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के नाम निर्धारित थे, वे बैठक में उपस्थित हुए. बैठक में जिलास्तर पर तथा प्रखंड स्तर पर आयोजित पीबीएल कार्यशालाओं की समीक्षा की गई. अधिकारियों ने नवंबर माह के प्रोजेक्ट की प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा करते हुए विद्यालयों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी ली. समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के क्रियान्वयन में गोपालगंज जिले का प्रदर्शन सराहनीय है और वर्तमान में जिला नवंबर माह की रैंकिंग में राज्य स्तर पर दूसरे स्थान पर है. अधिकारियों ने उपस्थित शिक्षकों को आगे भी इसी तरह गुणवत्तापूर्ण कार्य जारी रखने और प्रत्येक विद्यालय में पीबीएल गतिविधियों को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया. बैठक में राकेश कुमार, भूपेश कुमार, श्वेता गुप्ता, हेमंत कुमार यादव, संदीप कुमार, पूजा कुमारी समेत अन्य सदस्य व शिक्षक थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

