25.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : अपने पति की हत्या करने वाली महिला को प्रेमी के साथ पुलिस ने भेजा जेल

Gopalganj News : बतरदेह टोला कटहरी बारी में सात जन्मों तक साथ निभाने का संकल्प लेने वाली किरण ने अपने प्रेमी विकेश के साथ मिलकर पति ध्रुव को मार डाला.

बरौली. बतरदेह टोला कटहरी बारी में सात जन्मों तक साथ निभाने का संकल्प लेने वाली किरण ने अपने प्रेमी विकेश के साथ मिलकर पति ध्रुव को मार डाला. सीआइडी सीरियल को देखकर घटना की प्रेरणा लेकर अंजाम दिया था. घटना के बाद दोनों भागने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने दबोच लिया. अब साथ-साथ जेल में रहेंगे.

दोनों ने हत्या करने की बात स्वीकारी

पुलिस ने हत्याकांड के दोनों आरोपितों मृत ध्रुव की पत्नी किरण देवी तथा उसके प्रेमी विकेश पटेल को जेल भेज दिया है. दोनों आरोपितों ने पुलिस के सामने ध्रुव की हत्या करने की बात स्वीकारी है तथा मर्डर वेपन भी दिया है. पुलिस के सामने किये गये खुलासे से लोग भी हैरत में है. घटना की जांच पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित भी मौके पर आकर कर चुके है. हाल ही में यूपी के मेरठ में मार्च में ही 28 साल की मुस्कान रस्तोगी ने अपने ब्वाॅय फ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ मिलकर तीन मार्च को अपने पति सौरभ राजपूत की रात को हत्या कर दी थी. ठीक उसी तरह से इन लोगों ने भी वारदात को अंजाम दिया.

तीन बच्चों की जिंदगी हुई तबाह

किरण देवी के घर के आसपास के लोगों का कहना है कि किरण देवी के इश्क ने तीन मासूमों की जिंदगी भी तबाह कर दी. बच्चों का क्या दोष. मां ने पिता की हत्या कर दी. जबकि मां जेल चली गयी. प्रेम का नतीजा ये हुआ कि ध्रुव के तीनों बच्चे अनाथ हो गये. अब उनकी जिंदगी किस तरह कटेगी ये वक्त बतायेगा. इधर विकेश का जीवन भी इस आशिकी ने तबाह कर दिया, दो बच्चों की जिम्मेदारी फिलहाल ध्रुव पटेल के पिता रमू पटेल व भाइयों ने संभाली है. इस प्रेम के रोग ने बेकसूर पति ध्रुव पटेल की जान ले ली.

ध्रुव के समझाने पर भी नहीं लौटी किरण

ध्रुव को इस प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली, तो ध्रुव ने पत्नी किरण देवी को समझाया. तीनों बच्चों का वास्ता देते हुए उनके भविष्य के बारे में बताया. तब किरण देवी पति की बात समझने का नाटक करती रही. लेकिन पति के सामने से हटते ही वह अपने प्रेमी के रंग में रंगी रही. गांव के लोगों की मानें, तो विकेश पटेल से करीब तीन वर्षों से आशिकी चल रही थी और दोनों खुलेआम एक-दूसरे के साथ देखे जाते थे. विकेश पटेल अभी कुंवारा है. वह भी अपनी चचेरी भाभी की ओर आकर्षित होने लगा और देखते ही देखते उनका प्रेम परवान चढ़ने लगा. वक्त के साथ-साथ दोनों के रिश्ते मजबूत हो गये और प्यार में बाधा बनने वाले पति को मौत के घाट उतार डाला.

स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायेगी पुलिस

पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस इस कांड को गंभीरता से लिया है. आरोपितों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायी जायेगी, ताकि दूसरों के लिए सबक बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel