22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : कोल्ड डे जैसा बना मौसम का मिजाज, सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा गुरुवार

Gopalganj News : साल का दूसरा दिन कड़ाके की ठंड की चपेट में रहा. कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. सुबह पांच बजे 7.8 डिग्री पारा रहा. तो नौ बजे तक 10 डिग्री पारा बना रहा. इससे स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोपालगंज. साल का दूसरा दिन कड़ाके की ठंड की चपेट में रहा. कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. सुबह पांच बजे 7.8 डिग्री पारा रहा. तो नौ बजे तक 10 डिग्री पारा बना रहा. इससे स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. अधिकांश छात्र स्कूल ठंड के कारण नहीं जा सके. स्कूलों में छात्रों की संख्या घट चुकी है.

कूड़ा-कचरा तक जलाकर ताप रहे हैं लोग

वहीं बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाले यात्रियों को काफ कष्ट का सामना करना पडा. रात में कांपते दिखे. ठंड से बचाव के लिए कूड़ा-कचरा तक जलाकर लोग ताप रहे हैं. दिन में बर्फीली हवा चलने से लोग ठिठुरते रहे. दिन में कभी कभार हल्की धूप निकली, लेकिन उसका असर नहीं दिखा. दोपहर में काॅलोनियों में भी लोग घर के बाहर से लेकर छतों पर धूप सेंकते नजर आये.

तापमान में दिखा उतार-चढ़ाव

हालांकि शाम को हिमालय से आ रही पछुआ हवाओं के कारण ठंड अधिक लग रही थी. इस बीच तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. गुरुवार को पूरे दिन 15 से 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फीली हवा चलती रही. इसके चलते दिन में कभी-कभार धूप निकली, भी तो उसका असर नहीं के बराबर रहा. दिन में अधिकतम तापमान चौबीस घंटे में एक डिग्री सेल्सियस लुढ़क कर 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह अबतक के इस सीजन का सबसे कम अधिकतम तापमान है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि चार जनवरी से सक्रिय हो रहे एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ इलाकों में बूंदाबांदी से हल्के बारिश की आसार बन रहे है. इसके बाद ठंड और बढ़ने का अनुमान है.

आज एक डिग्री बढ़ सकता है तापमान

गुरुवार को अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.7 डिग्री नीचे रहा. वहीं, रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पछुआ हवा 12.5 प्रति किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती रही. आर्द्रता घट कर 72 प्रतिशत पर आ गयी. मौसम विज्ञानी ने शुक्रवार को दिन व रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया है.

क्या होता है कोल्ड डे

मौसम विज्ञानी डाॅ. एसएन पांडेय ने कहा कि कोल्ड डे का मतलब होता है जब न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस से कम हो और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.4 डिग्री सेल्सियस कम हो. इस स्थिति को कोल्ड डे कहा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel